Friday, May 10, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः घर से भागे नाबालिग बच्चों का रेस्क्यू कर आरपीएफ ने सौंपा चाइल्ड लाइन को……. दोनों एक दूसरे से करते थे प्रेम……

चंदौली। गाड़ी स. 20934 अप उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस में दानापुर से डीडीयू जंकशन तक के लिए तैनात मार्गरक्षण दल के द्वारा एक नाबालिक लड़का तथा एक नाबालिग लडका को संदिग्धावस्था में यात्रा करते हुए पाया गया। जिनसे पुछताछ करने पर रोहतास निवासी दोनो नबालिकों ने अपना नाम पता बताते हुए बताया कि वे दोनो एक दूसरे से प्रेम करते हैं और घर से भागकर गोवा जा रहे थे

मार्गरक्षण दल के द्वारा दोनो नबालिकों को आरपीएफ पोस्ट डीडीयू सुपर्द किया गया। जहां दोनो ंको महिला उप निरीक्षक सरिता गुर्जर के द्वारा काउन्सलिंग की गई। जिसके दौरान दोनों के द्वारा अपने परिजन का मोबाईल नंबर बताया गया। जिसपर संपर्क कर उन्हे उक्त के बाबात इत्तला दिया गया कि वह अपने बच्चों को डीडीयू चाइल्ड लाइन आकर ले जाएं और दोनों नबालिकों को डीडीयू जंक्शन चाइल्ड लाइन को सुपुर्द किया गया। इस तरह आरपीएफ की सजगता से दो घरों के मासूम बच्चे गलत दिशा की ओर जाने से बच गए और दो घर उजड़ने से बचा। आरपीएफ पोस्ट डीडीयू के प्रभारी निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार रावत के अनुसार वरीय अधिकारीयों के निर्देशानुसार आरपीएफ नन्हे फरिश्ते अभियान के तहत घर से भागे, भूले, भटके बच्चों को रेस्क्यू कर उनके माता पिता तक पहुंचाने का कार्य करती है और हर साल ऐसे हजारों बच्चो को उनके घर वापसी कराती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *