दर्शन कर लो, चुनाव बाद आए हैं, नौजवान की बात सुनते ही भड़क गए भाजपा विधायक; बोले-एमएलए की पावर नहीं जानते
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में टूंडला से भाजपा विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए गांव पहुंचे। रास्ते में मिले ग्रामीण युवक ने उनसे कहा कि चुनाव बाद अब आए हैं। इस पर विधायक का पारा चढ़ गया। उन्होंने उस नौजवान को कहा कि विधायक का पावर नहीं जानते हो। बृहस्पतिवार को इस हॉट टॉक का वीडियो सामने आया तो लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
विधायक ने ग्रामीण नौजवान को पावर के बारे में कहा तो उसने भी दो टूक जवाब दिया। कहा कि पावर तो हमारे वोट से ही आई है। ग्रामीण युवक का आरोप है कि विधायक ने पुलिस बुला ली। विधायक का कहना है कि कुछ लोग गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में अवरोध बन रहे थे। उनके द्वारा ही ऐसी हरकत की गई है।
बताते चलें कि नारखी क्षेत्र के नगला डूमर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर के साथ अन्य भाजपा नेता शामिल होने को पहुंचे थे। इस दौरान विधायक गांव से पैदल निकलकर आ रहे थे। तभी एक ग्रामीण ने तंज कसा कि विधायक के दर्शन कर लो, चुनाव के बाद आज गांव आए हैं।
वीडियो के अनुसार विधायक ने यह सुनते ही कहा कि जानता है कि तू किससे बात कर रहा है। ग्रामीण बोला विधायक जी से बात कर रहा हूं। विधायक ग्रामीण से बोले तमीज से बात कर..तमीज से..। ग्रामीण बोला इसमें क्या तमीज से बात करूं। इसमें हमने क्या गलत बात कह दी। ग्रामीण बोला बिना हमारे वोट के तुम विधायक बन जाते।
ग्रामीण हरवेंद्र प्रताप सिंह का आरोप है कि बाद में विधायक ने थाना नारखी पुलिस को भी बुला लिया। विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर का कहना है कि नगला डूंमर में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम था। कुछ लोग सुबह से विरोध करके टेंट आदि नहीं लगने दे रहे थे। उनके द्वारा ही ऐसी हरकत की गई है। मैंने किसी से कोई अभद्रता नहीं की है।
Related posts:
शादीशुदा प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पेड़ में बांधकर पीटा, वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने युवक ...
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 1192 जोड़ों को दिया आशार्वाद, बोले. हर तबके को मिल रहा सरकारी योज...
चंदौली के इस जिला पंचायत सदस्य ने.....जलन से बीजेपी की याददाश्त जल चुकी है......योगी जी चंद्रोदय मंद...