पढ़ते-पढ़ते लड़की टीचर को दे बैठी अपना दिल, भागकर कर ली शादी; प्यार का भूत उतरा तो अब बात-बात
सुल्तानगंज। ट्यूशन पढ़ने के दौरान एक युवती को अपने शिक्षक से प्रेम हो गया। युवती से मिली जानकारी के अनुसार, युवक बांका जिला के शंभूगंज में ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। ट्यूशन पढ़ने के लिए शंभूगंज प्रखंड की एक गांव की उक्त युवती उसके कोचिंग जाया करती थी। कोचिंग पढ़ने के दौरान ही वह अपना दिल ट्यूशन टीचर को दे बैठी।
दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर कर ली शादी
इसके बाद गुरु-शिष्य के रिश्ते की मर्यादा को तोड़कर दोनों ने सारी हदें पार कर दी। प्रेम प्रसंग की जानकारी जब दोनों के परिजनों को लगी, तो दोनों ने उनके मिलने- जुलने पर पाबंदी लगा दी।
इसके बावजूद युवती ने परिजनों के खिलाफ जाकर प्रेमी से उसके गांव के ही मंदिर में शादी कर ली और फिर दोनों गांव में ही साथ रहने लगे।
