Thursday, May 2, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

यूपी के इस विभाग में निकली नौकरी… सफाई कर्मी से डॉक्टर बनने तक का मौका, आठ जिलों में की जाएगी भर्ती, देखें डीटेल

लखनऊ। आठ जिलों में अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस को शुरू करने के लिए चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के 112 पदों का सृजन किया गया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने प्रत्येक पोस्टमार्टम हाउस के लिए 14-14 चिकित्सकों व पैरामेडिकल स्टाफ के पद सृजित किए हैं। अब इन पदों पर भर्ती के बाद जल्द यह शुरू होंगे और शवों के पोस्टमार्टम के काम में तेजी आएगी।

इन जिलों में होगी भर्ती

जिन जिलों में यह अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस शुरू करने के लिए पदों का सृजन किया गया है उनमें कानपुर, प्रयागराज, फतेहपुर, शाहजहांपुर, मीरजापुर, हाथरस, जौनपुर व लखनऊ शामिल हैं।

इन पदों पर होगी भर्ती

प्रत्येक पोस्टमार्टम हाउस को चलाने के लिए एमडी (फॉरेंसिक) की अर्हता रखने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर, फार्मासिस्ट व डॉक्टर के दो-दो, चौकीदार व सफाई कर्मी के पांच पद और एक्स-रे टेक्नीशियन, डाटा एंट्री ऑपरेटर व वीडियोग्राफर कम फोटोग्राफर के एक-एक पद का सृजन किया गया है।

पदों के सृजन का आदेश जारी

फिलहाल सफाई कर्मी व वार्ड ब्वाय सेवा प्रदाता कंपनियों के माध्यम से आउटसोर्सिंग पर रखे जाएंगे। बाकी सभी पदों पर नियमित भर्ती होगी। विशेष सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य शिव सहाय अवस्थी की ओर से पदों के सृजन का आदेश जारी कर दिया गया है।

इन आठ जिलों में अत्याधुनिक पोस्टमार्टम हाउस शुरू से शवों के पोस्टमार्टम में आसानी होगी। डीप फ्रीजर सहित तमाम ऐसी अत्याधुनिक मशीनें इसमें लगाई गईं हैं, जिसके कारण पोस्टमार्टम में समय लगने पर भी शव खराब नहीं होगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *