Wednesday, April 24, 2024
बिहार

पपीते की पूजा करने उमड़ी भीड़, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान

 

पटना, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पटना के परसा बाजार थाने के बोधाचक में चनेश्वर राय के घर में पपीते में मां काली की आकृति के निकलने की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरफ फैल गयी। देखते ही देखते उसके घर पर सैकड़ों की संख्या में महिलाएं जुट गयीं। जिसके बाद भक्ति गीत और ढोल बाजे बजने लगे। देर रात तक पूजा करने के लिए भीड़ जुटी रही।

बोधाचक निवासी आर्यण यादव ने कहा कि हमारे दोस्त नीरज के पिता चनेश्वर राय दोपहर में बाजार से लगभग तीन किलो का पपीता खरीदकर लाये। पपीता को काटने पर अंदर में मां काली की आकृति उभरी दिखाई पड़ी, जिसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई।

मोहल्ले के लोग इसे धार्मिक आस्था से मां काली का अवतार मानकर पूजा करने में जुट गये। देर रात तक भक्ति गीत पुरुष और महिलाएं गाती रहीं। चनेश्वर राय ने घर की छत पर ही पूजा का इंतजाम कर रखा था।

बोधाचक निवासी आर्यण यादव ने कहा कि हमारे दोस्त नीरज के पिता चनेश्वर राय दोपहर में बाजार से लगभग तीन किलो का पपीता खरीदकर लाये। पपीता को काटने पर अंदर में मां काली की आकृति उभरी दिखाई पड़ी, जिसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई।

मोहल्ले के लोग इसे धार्मिक आस्था से मां काली का अवतार मानकर पूजा करने में जुट गये। देर रात तक भक्ति गीत पुरुष और महिलाएं गाती रहीं। चनेश्वर राय ने घर की छत पर ही पूजा का इंतजाम कर रखा था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *