Sunday, April 28, 2024
नई दिल्ली

कोविड के नए वेरिएंट JN.1 से घबराने की नहीं, सावधान रहने की जरूरत, जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट

 नई दिल्ली।  नए साल के जश्न से पहले दुनिया में एक बार फिर कोरोना महामारी से जुड़ी यादें ताजा हो गई हैं। कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कई राज्यों में इसके संक्रमण के मामले मिले हैं। WHO ने JN.1 सब-वेरिएंट को ‘वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट’ के रूप में क्लासिफाइ किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक JN.1 कोविड के ओमिक्रोन वेरिएंट का सबवेरिएंट है। ये जानलेवा नहीं, लेकिन बेहद संक्रामक है। लेकिन जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है या इम्यूनिटी कमजोर है, उनके लिए इस वायरस के संक्रमण से मुश्किल बढ़ सकती है। आपके मन में भी कोविड के इस सब वेरिएंट को लेकर कई सवाल उठ रहे होंगे। इनके जवाब जानने के लिए हमने इंडियन मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष शरद कुमार अग्रवाल, दिल्ली मेडिकल काउंसिल की साइंटिफिक कमेटी के चेयरमैन नरेंद्र सैनी और ऑर्गनाइज्ड मेडिसिन अकेडेमिक गिल्ड के सेक्रेटरी जनरल डॉ ईश्वर गिलाडा से बात की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *