Tuesday, May 7, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 363 पेटी अवैध शराब जब्त, पुलिस, आबकारी और सेल टैक्स की संयुक्त कार्रवाई……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

298
क्या राहुल गांधी पर संसद द्वारा अयोग्य घोषित करने की कार्रवाई को सही मानते हैं

चंदौली। सैयदराजा थाने की पुलिस ने रविवार की भोर में जांच के दौरान नौबतपुर के समीप हाईवे पर एक कंटेनर वाहन को जब्त कर लिया। इससे पुलिस ने 363 पेटी अवैध शराब बरामद की है। लेकिन पुलिस से घिरा होने के बाद भी तस्कर चकमा देकर फरार हो गया। कंटेनर से बरामद अवैध शराब की कीमत 35 लाख रुपए से अधिक होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बिहार बार्डर वाले इलाके में लगातार गश्त और वाहनों की चेकिंग का फरमान जारी किया है। इसी क्रम में रविवार की सुबह सैयदराजा थाना प्रभारी शेषधर पांडेय, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार और सेलटेक्स के सहायक आयुक्त पुनीत तिवारी अधीनस्थों के साथ नौबतपुर के समीप हाईवे पर वाहनों की जांच में जुटे थे।

हाईवे पर वाहनों की लगी कतार

इसी बीच पुलिस कर्मियों ने एक कंटेनर वाहन को जांच के लिए रोक लिया। जांच के दौरान कंटेनर से 363 पेटी गैर प्रान्त निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। हालांकि, हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगने के चलते ट्रक चालक भागने में सफल रहा। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने बताया कि नौबतपुर के समीप से एक ट्रक से 363 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया है।

3244 लीटर शराब मिली

इसमें कुल 3244 लीटर शराब भरी है, जिसकी ‌कीमत 35 लाख से अधिक होने का अनुमान है। संयुक्त टीम में थाना प्रभारी शेषधर पांडेय, आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, सहायक आयुक्त सचल दल पुनीत तिवारी, जमीलुद्दीन खान, जितेन्द्र कुमार उपाध्याय, सुरजीत कुमार, शिवा सोनकर, मुकेश निषाद शामिल रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *