Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बिजली विभाग की ओटीएस स्कीम में लापरवाही बरतने पर जेई को किया गया निलंबित, दो एसडीओ व सात जेई को चार्जशीट…..

प्रयागराज। एकमुश्त समाधान योजना ओटीएस में लापरवाही बरतने पर बुधवार को एक बार फिर कार्रवाई हुई। कसारी.मसारी के अवर अभियंता कृपाशंकर को निलंबित कर दिया गया। जबकि दो एसडीओ व सात अवर अभियंताओं को चार्जशीट दी गई है।

ताबड़तोड़ कार्रवाई से उपकेंद्रों में तैनात अधिकारियों में खलबली मच गई है। ओटीएस शुरू होते ही सभी उपकेंद्र के अधिकारियों से कहा गया था कि लापरवाही बरतने पर कार्रवाई होगी। तीन चरण में 31 दिसंबर तक चलने वाली योजना का प्रथम चरण 30 नवंबर को समाप्त होने के बाद समीक्षा शुरू हुई तो कई एसडीओ व अवर अभियंताओं की लचर कार्यप्रणाली सामने आई।

कसारी.मसारी के अवर अभियंता को किया गया निलंबित
मंगलवार को मुख्य अभियंता जोन प्रथम प्रमोद कुमार सिंह ने न्यू खुसरोबाग के अवर अभियंता अचल श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया थाए जबकि एक एसडीओ व तीन जेई को चार्जशीट दी गई थी। महकमे में अभी इस कार्रवाई की चर्चा हो ही रही थी कि बुधवार को कसारी.मसारी के अवर अभियंता कृपा शंकर को निलंबित कर दिया गया।

गंगापार के दो एसडीओ और सात अवर अभियंताओं को चार्जशीट भी जारी कर दी गई। यमुनापार के भी कई एसडीओ व अवर अभियंताओं की सूची बनाई जा रही है। जिन पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *