Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः इस महाविद्यालय का वार्षिक टूर मां गंगा का किया दर्शन, नमों घाट सहित देखी अन्य दृश्य………कुल 32……

चकिया, चंदौली। शनिवार को क्षेत्र  की एक मात्र महिला डिग्री कालेज समन्यू वोमेंस कॉलेज का वार्षिक टूर वाराणसी स्थित सारनाथ नमों घाट नाव से मां गंगा दर्शन किया। जिसमें कुल 32 छात्राएं व कालेज स्टाप रहें। वहीं बीए की 28 छात्रा व बी-काम की 4 छात्रा वार्षिक टूर वाराणसी के लिए गई हुई थीं। जहां विधिवत नमों घाट सहित नाव पर सवार होकर मां गंगा की दर्जन कीं।

वहीं महाविद्यालय की प्रबंधक डा. साधना द्विवेदी ने बताया कि महाविद्यालय के बस द्वारा वार्षिक टूर के लिए बीए की 28 व बी-काम की 4 छात्राओं को वाराणसी भेजा गया था। वार्षिक टूर से छात्राओं का मनोबल बढ़ता है। जिससे वह देश दुनिया में कहीं भी जाकर परिवार के साथ टूर कर सकती हैं। इसके साथ ही उनके मन मष्तिक सहित शारीरिक विकास की भी क्षमता बढ़ता है। प्रवक्ता शैलेश पांडेय, पूजा पांडेय, शरद मौर्य, बलवंत, फिरोज, कामिनी कौशल की अगुवाई में टूर रवाना किया गया था, जो सारनाथ, नमों घाट व नाव से माँ गंगा के दर्शन कर पुनः विद्यालय पहुंच गया। इस दौरान छात्रा आराधना, सदफ़, रिंकी, साइका, प्रमिला, सुशीला, सायना, निगार, आँचल, क्षमा, नेहा, सबना आदि मौजूद रहीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *