होटल में चल रहा था अश्लील काम, पुलिस ने की छापेमारी तो किशोरी समेत चार पकड़ाए, कई हुए फरार……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
रोहतास। डेहरी.रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूढ़ा.बूढ़ी धाम के समीप स्थानीय थाने के पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक होटल में छापेमारी की।
इस दौरान विभिन्न कमरों में संदिग्ध अवस्था में एक युवक एवं एक नाबालिग बच्ची को हिरासत में लेकर बच्ची के स्वजनों को बुलाया गया। जबकि एक युवक एवं एक युवती पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल हो गए।
होटल मालिक और कर्मचार हुए फरार
हिरासत में ली गई किशोरी औरंगाबाद जिला के एक गांव की व युवक रोहतास थाना क्षेत्र के जमुआ नावाडीह का रहने वाला है।
प्रभारी थानाध्यक्ष अंकुश मंडल ने बताया कि एक होटल सह रेस्टोरेंट में पैसा लेकर अश्लील कार्य होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद रेस्टोरेंट में प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर रेस्टोरेंट्स के विभिन्न कमरों में छापेमारी की, जिसमें दो युवक, एक किशोरी व एक युवती को हिरासत में लिया गया।
एक युवक व एक युवती पुलिस को चकमा दे भागने में सफल हो गए। छापेमारी के बाद होटल मालिक एवं होटल कर्मी मौके से फरार हो गए।