चंदौली: डीएम के निर्देश पर एआरटीओ व खनन की संयुक्त टीम ने चलाया अभियान……13 वाहनों पकड़कर किया सीज, लगभग 15 लाख काटा जायेगा जुर्माना, मचा हड़कंप……. पेट्रोल पंप पर भी बालू लदे वाहन हुए सीज
फोटो – फाइल प्रतिकात्मक
चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
आज जिलाधिकारी निखिल टी. फूंडे ने के निर्देश पर परिवहन विभाग व खनन विभाग की संयुक्त टीम ने एआरटीओ प्रवण झा एवं खनन अधिकारी सुखेंद्र सिंह के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई किया। बालू लदे 13 ओवर लोडेड वाहनों को पकड़कर सीज किया। इन वाहनों से विभाग कुल लगभग 15 लाख का जुर्माना वसूल करेगा।


यह कार्रवाई संयुक्त टीम ने चौकी क्षेत्र लौढा व औद्योगिक नगर पुलिस चौकी क्षेत्र के बीच में चलाया। टीम ने 3 टैक्टर के साथ 10 ट्रक को सीज कर आगे की कार्रवाई में जुट गया। परिवहन विभाग कुल लगभग 9 लाख का जुर्माना वसूल करेगा। वहीं खनन विभाग लगभग 6 लाख का। इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप खड़े वाहनों को चेक कर सीज करने की कार्रवाई की गई।
इस दौरान एआरटीओ व खनन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें।

