चकिया: अभिनय व प्रतिभा देख आश्चर्यचकित हुए सभी……..ऐसे आयोजनों से निखरती है प्रतिभा,, बजी खूब तालियां,, प्रबोधिनी-2023 हुआ सम्पन्न
हर्षोल्ल्लास के साथ वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह
चकिया, चंदौली। शनिवार को सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विवेकानंद सभागार में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह प्रबोधिनी-2023 कार्यक्रम की संयोजिका संस्कृत विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डा. अमिता सिंह के कुशल नेतृत्व में आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. प्रदीप नारायण डोंगरे प्राचार्य, काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही व महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. संगीता सिन्हा ने माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीपप्रज्जवलन द्वारा किया गया। इसके उपरांत कुमारी शिवानी चौबे ने मंगलाचरण नृत्य एवं छात्र.छात्राओं द्वारा स्वागत गीत सम्पन्न किया गया।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्द्बोधन में प्रतिभागियों के सांस्कृतिक कला की भूरी भूरी प्रशंसा कर उनके रचनात्मकता प्रस्तुति का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक का परम् दायित्व है कि अपने छात्रों में अनुशासन, संस्कार, प्रेम भाव और कर्तव्य बोध को जागृत कर उनके व्यक्तित्व के अनुसार अभिनव क्षमता में वृद्धि करना जिससे युवा शक्ति को मजबूत कर इन्नोवेटिव भारत के निर्माण में सहायता मिल सके। महाविद्यालय की संरक्षिका/ प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके सहज व्यक्तित्व की प्रशंसा की एवं उनके प्रति आभार प्रगट की । इसके साथ साथ प्रबोधिनी .2023 में विविध उद्देश्य और उनके सार्थकता को प्रकाशित किया एवं प्रतिभागी तथा पुरस्कृत छात्र.छात्राओं कोटिशः बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की।

इस डाक्टर सरवन यादव, डाक्टर रमाकांत, डाक्टर मिथिलेश सिंह, डाक्टर प्रियंका पटेल, डाक्टर संतोष यादव सहित अन्य अतिथि सहायक प्रोफेसर व छात्र छात्राएं मौजूद रहें।
