जब सुबह, सुबह गोदौलिया चौराहे पहुंचे अजय देवगन, खुली जीप में देखकर फैंस के उड़े होश और फिर…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
वाराणसी। फिल्म अभिनेता अजय देवगन बुधवार सुबह.सुबह गोदौलिया चौराहा पहुंचे। खुली जीप पर अजय देवगन ने चौराहे के चक्कर लगाए तो फैंन के होश उड़ गए। अभिनेता अपनी अगली फिल्म भोला की शूटिंग के लिए बनारस आए हुए हैं।
फिल्म भोला के एक सीन के लिए अजय देवगन वाराणसी के गोदौलिया चौराहा पहुंचे। अजय देवगन खुली जीप में बैठ कर गोदौलिया पहुंचे थे। जिन्हें देखकर फैंन शोर मचाने लगे। फिल्म के सीन के अनुसार अजय देवगन ने गोदौलिया चौराहे के दो चक्कर लगाए। अजय देवगन की एक झलक पाने के लिए फैंन में खासा उत्साह देखने को मिला।
Related posts:
होलिका दहन और शब.ए.बरात आज, सेक्टर स्कीम लागू, 269 संवेदनशील स्थानों पर रहेगा पुलिस का पहरा......
युवती ने रचा डूबने का झूठा नाटक, रात भर पगडंडी पर चलकर प्रेमी के पास पहुंची, पुलिस ढूंढकर थकी.......
Love Affair में मर्डर; महिला मित्र की गला घाेंटकर हत्या के बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटका, रात में...