काजी गन हाउस का संचालक गिरफ्तार, पेन गन सहित अवैध असलहों का निर्माण और बिक्री का आरोप…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़। 50 हजार रुपये के इनामी गन हाउस संचालक सैय्यद काजी अरशद को एटीएस एवं जिला पुलिस की टीम ने कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मंदुरी के पास से देर रात गिरफ्तार कर लिया। वह शहर में काजी गन हाउस का संचालक है।
एटीएस ने गत 28 अक्टूबर अफताब आलम एवं मैनुद्दीन शेख को भारी मात्रा में बने अधबने अवैध असलहों, जिंदा व खोखा कारतूस, अर्द्धनिर्मित आधुनिक पेन गन व शस्त्र बनाने के सामान के साथ आजमगढ़ से गिरफ्तार कर बिलारियागंज, आजमगढ़ में पंजीकृत कराया गया था। गिरफ्तार लोगों की पूछताछ में सैय्यद काजी अरशद वाफी निवासी आसिफगंज, थाना कोतवाली आजमगढ़ का नाम सामने आया था।