Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

लूट का नया तरीकाः फर्जी एसडीएम बनकर तय की शादी, कार्ड छपवाए…वेन्यू भी बुक, सच्चाई सामने आने पर उड़े सबके होश…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी में भेलूपुर थाना क्षेत्र के संकुलधारा इलाके में रहने वाली स्नेहधीर नामक महिला ने अपनी बेटी की शादी कुचौरा सिकंदरपुर गाजीपुर के रहने वाले शुभेंदु दुबे नमक के साथ तय की थी। शुभेंदु दुबे ने खुद को झारखंड में एसडीएम पद पर कार्यरत बताया। शादी तय होने के बाद आरोपी ने अपने ताऊ राजेंद्र दुबे के खाते में चार लाख पचास हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर किए।

14 दिसंबर 2022 को शादी तिथि तय हुआ। गुरूबाग स्थिति लॉन में बरात आने की तैयारी होने लगी। सारी तैयारी पूरा होने के बाद भी नियत समय पर बरात नहीं पहुंची। जिसके बाद फोन करने पर आरोपी ने होंडा सिटी गाड़ी की मांग की।

बीते ग्यारह मार्च 2023 को महिला ने शुभेंदु को फोन कर पैसे. सामान वापस करने के लिए बोला तो उसने दिए पैसे भूल जाने की बात कहकर धमकी दी। महिला ने मामले की शिकायत पुलिस अपराध व मुख्यालय से कीस। उनकी तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *