चंदौली जिले के छात्रों के लिए रीड एलांग एप्प का हुआ शुभारंभ,, बीएसए व नीति आयोग के सहयोगी….सीखने व पढ़ने में करेगा मदद
रीड एलांग एप्प बच्चों को स्वतंत्रता पूर्वक सीखने व पढ़ने में करेगा मदद- बीएसए
बीएसए ने रीड एलांग एप्प का किया शुभारंभ
चंदौली|
बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित बेसिक शिक्षा कार्यालय में शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा करने वाली नीति आयोग सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन के द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में रीड एलांग एप्प की प्रभावी उपयोगिता हेतु एप का शुभारंभ हुआ।

पीरामल टीम सदस्यों ने बताया कि रीड एलांग एप्प गूगल द्वारा बनाया एक लर्निंग एप्प हैं।उन्होंने बताया कि एप्प छात्रों को इस तरह से पढ़ाई करने का मौका देगा जैसे वह शिक्षक के द्वारा ही पढ़ाये जा रहे हो।इसके माध्यम से हिंदी, अंग्रेजी
में पढ़ने,सुनने, बोलने की दक्षता का विकास होगा।

इसमें खेल गतिविधियों के माध्यम से पढ़ना, लिखना, बोलने का अभ्यास कराया जाता हैं अतएव यह बच्चों को स्वतंत्रता पूर्वक कही भी सीखने व पढ़ने में मदद के साथ मानसिक विकास में भी सहायक होगा।
इस एप को एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सभी अभिभावक अपने बच्चों को जल्दी सीखने व पढ़ने हेतु प्रेरित कर सकते है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र बहादुर जी, अवधेश राय, लाल मणि, राजेश चतुर्वेदी , राम आसरे डी सी प्रशिक्षण मनोज सिंह और पीरामल फाउंडेशन से वरिष्ठ कार्यक्रम प्रमुख दिलीप सिंह, डी एल-अरविंद गुप्ता, गाँधी फैलो-मुकेश सिंह, मयंक,पारती,पूजा शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।