चंदौली: जब थानाध्यक्ष ने चेताया, ऐसा न करें कि जिससे जेल जाना पड़े……अफवाह फैलाने पर सम्बंधित पर होगी कार्रवाई
धीना, चंदौली ।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
आगामी त्यौहार, दुर्गापूजा, विश्वकर्मा पूजा रामलीला चेहल्लुम व बच्चा चोरी को देखते हुए रविवार को धीना थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई।इसमें सोशल मीडिया पर भ्रामक व तथ्यहीन सूचनाओं का आदान प्रदान करने वालो पर कड़ी कार्रवाही का संकेत दिया गया।इस दौरान धर्मगुरु व क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

धीना थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने कहा कि समाज मे आपसी भाई चारा कायम रखने के लिए सभी को अपना अमूल्य योगदान देना होगा। किसी भी अफ़वाह पर ध्यान देने की ज़रूरत नहीं है। बल्कि अफ़वाह फ़ैलाने वालों पर ध्यान देने की ज़रूरत है।अराजक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना दे। सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वालों को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जायेगा।आईटी सेल सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं के आदान प्रदान पर कड़ी नजर रख रही है।किसी भी भ्रामक सूचना को सोशल मीडिया पर कत्तई भेजने का काम न करें।