Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

हर बीमारी को ठीक करने की अफवाह फैलाकर भीड़ जुटाने वाले बाबाओं की तलाश में छापेमारी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। रामनगर के डोमरी में गंगा किनारे स्थित लाल बाबा आश्रम में कैंसर से लेकर हर बीमारी को झाड़ फूंक के सहारे ठीक करने की अफवाह फैलाकर सैकड़ों की भीड़ जुटाने वाले बाबाओं की तलाश में पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर छापे मारी कर रही है।

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस की एक टीम तथा कथित बाबाओं के मूल पते पर भी भेजी गई है। बिहार के कैमूर भभुआ कैमूर निवासी मुकेश नोनिया व राम भरोे स के खिलाफ अफवाह फैलाने समेत विभिन्न आरोपों में रामनगर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने बुधवार की देर रात आश्रम में अंध विश्वास के आयोजन को बंद करा दिया था।

पिछले एक अगस्त से यहां रह कर लोगों के हर बीमारी व दुखों का निराकरण झाड़ फूंक के सहारे करने का दावा बाबा की ओर से किया जा रहा था। अंधविश्वास में डूबे लोगो की भीड़ बाबा के दरबार में पहुचने लगी थी।गुरुवार को एडीसीपी राजेश कुमार पाण्डेय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे लेकिन वहां ना तो बाबा मिले ना ही उनको अनुयायी मिले थे।

आयोजन की अनुमति नहीं ली गयी

थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय ने बताया कि बिना प्रशासनिक स्वीकृति के भीड़ एकत्रित कर बाबा झाड़.फूंक का धंधा चला रहा था। उच्चाधिकारियों के आदेश पर बाबा के खिलाफ बरगलानेएगलत तरीके से भीड़ लगाने सहित अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया है। बताया जाता हैं कि काफी भीड़ डोमरी की तरफ जा रही थी। जिसे देख पुलिस को कुछ कार्यक्रम होने की आशंका हुई। जबकि पुलिस से ऐसे किसी आयोजन की अनुमति नहीं ली गयी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *