विवादों के बीच लखनऊ मंडलायुक्त का तबादला, 11 आइएएस और 32 आइपीएस के ट्रांसफर……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर और कमिश्नर में चल रहे विवाद के बीच शासन ने शनिवार को पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया। लखनऊ के मंडलायुक्त सहित 10 आइएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। वहीं पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 11 जिलों के पुलिस कप्तान सहित 32 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इनमें तीन एडीजी, छह आइजी, सात डीआइजी, तीन एसएसपी और 13 एसपी स्तर के अधिकारी शामिल हैं।