बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, एक महिला की मौत, तीन घायल……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ में दादों क्षेत्र के गांव पैड़रा नबावपुर निवासी वृद्धा अपने नाती, बहू के साथ बुधवार की सुबह पर पोते को लेकर गांव खेड़ा से मियां की जात करके गांव वापस आ रही थी। आलमपुर के पास गांव नगरिया जाहर के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इससे घटना में वृद्धा की मौत हो गई। तीन लोग घायल हो गए।सचिन की पत्नी व बच्चे का सीएचसी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अलीगढ़ भेजा है। बाइक चालक हैलमेट नही पहले हुए था।
ऐसे हुआ हादसा
क्षेत्र के गांव पैड़रा नबावपुर निवासी सचिन कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह अपनी दादी 70 वर्षीय मोहन देवी पत्नी भूदेव सिंह, पत्नी प्रवीता देवी व अपने बेटे विशेष को लेकर बुधवार की सुबह करीब 7 बजे गांव खेड़ा मियां की जात करके बाइक द्वारा अपने गांव वापस आ रहा था। हरदोई से निकलने के बाद आलमपुर चौराह से पहले गांव नगरिया जाहर मोड़ के निकट सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचाने के चलते बाइक अनियंत्रित हो गयी और सामने पेड़ से जा टकराई। टक्कर लगते ही बाइक पर सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये। आस.पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबूलेंस की मदद से घायलों को छर्रा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाण् ने मोहन देवी को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल सचिन को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। गंभीर हालत के चलते स्वजनों ने अलीगढ़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सचिन की पत्नी व बच्चे का सीएचसी में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अलीगढ़ भेजा है। बाइक चालक हैलमेट नही पहले हुए था। लोगों में चर्चा है कि यदि चालक हेलमेट पहने हुए होता तो शायद चोट कम ही लगती।