Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

रात में तेंदुआ होने का वीडियो वायरल, अब पहुंचने की सूचना से हलचल……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। मंगलवार की रात को इंदिरानगर में तेंदुए के होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से दहशत का माहौल रहा। अब आज बुधवार को तेंदुआ के सीतापुर के अटरिया गांव में देखे जाने की सूचना मिल रही है। लखनऊ डीएफओ ने सीतापुर के डीएफओ को इसके लिए अलर्ट भी कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि तेंदुआ ने अटरिया में एक शिकार भी किया है। इससे पूरे इलाके में हलचल मच गई है।

इससे पहले मंगलवार रात इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक मकान की छत पर तेंदुआ देखा गया। वीडियो में एक की बाउंड्रीवाल लांघ कर दूसरे की छत पर पहुंचा। इसके बाद वहां से पिछली बाउंड्री फांदकर निकल गया। इस बारे में इंस्पेक्टर इंदिरानगर आरपी प्रजापति ने बताया कि वीडियो के आधार पर लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी है। कई लोगों को भेजकर लोकेशन के बारे में पड़ताल कराई जा रही है। न ही किसी ने इसकी सूचना अभी दी है। सिर्फ वीडियो वायरल हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर किसी को तेंदुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम 112 को दे। तत्काल पुलिस मदद के लिए भेजी जाएगी। अपनी और परिवार की सुरक्षा का सभी लोग ध्यान रखें। इससे पहले वह सोमवार की रात करीब एक बजे वह इंटीग्रल युनिवर्सिटी के पास देखा गया। लेकिन उसके बाद से उसकी लोकेशन उसके बाद नहीं मिल पाई थी। इस प्रकार पांच दिनों तक लखनऊ में तेंदुए का आतंक रहा। अब सीतापुर में होने की सूचना है। लेकिन क्या यह लखनऊ वाला ही तेंदुआ है या फिर वहां कोई दूसरा तेंदुआ पहुंच गया है। इस बारे में भी अभी कोई सटीक जानकारी किसी के पास नहीं है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *