चकिया में यहां मारी टक्कर, युवक की हुई दर्दनाक मौत…….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। मंगलवार की देर शाम अनियंत्रित मैजिक की चपेट में आने से स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव के पास शिवम 13 वर्ष की मौत हो गई। दुर्घटना कारित वाहन को मय चालक के साथ पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। राजेश बिद निवासी जलालपुर का पुत्र शिवम साइकिल लेकर सड़क के किनारे खड़ा था तभी लठौरा गांव की ओर से आ रहा मैजिक चालक स्टेयरिग से नियंत्रण खो बैठा और शिवम को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से मैजिक सड़क किनारे पलट गई। आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल बालक को संयुक्त चिकित्सालय ले जाने का प्रबंध कर ही रहे थे कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
Related posts:
अवैध संबंधों के बीच आ रहा था पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर दी खौफनाक मौत, ऐसे खुला हत्या का राज
चंदौली : DM से मिले सपा के राष्ट्रीय सचिव मनोज.......….पम्प कैनालों को चालू किए जाने की मांग की, लेक...
थाने में तैनात दारोगा से रचाई तीसरी शादी, राज खुला तो घर पर ताला लगाकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन......