चंदौली में हजारों समर्थकों के साथ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक
चंदौली । पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट के ग्राउंड पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आजादी के 75 वर्षगांठ पर भारत माता पूजन एवं सामूहिक वंदे मातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में भाजपा नेता कृष्णानंद पाण्डेय ने हजारों की संख्या में महिलाएं , पुरुष एवं युवाओं के साथ पहुचे।युवा उत्साह में भारत माता की जय ,वंदे मातरम के नारे लगाते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे।

भाजपा नेता कृष्णानंद पाण्डेय ने उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई वह गांव-गांव सप्ताह भर से दिन-रात करके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनसंपर्क किए थे साथ में किसी भी कार्यकर्ता को कोई दिक्कत न हो इसकी समुचित व्यवस्था कृष्णानंद पाण्डेय द्वारा कराई जा रही थी।
