पहली गलती को ही शक्तिपूर्वक रोका जाए तो कार्यस्थल पर ऐसे मामलें करने से डरेंगे लोग — संध्या द्विवेदी
8 वर्ष पूरा होने पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
चकिया, चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
स्थानीय विकास खंड के मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के सभागार में गुरुवार की दोपहर कार्रस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 को 8 वर्ष पूरे होने पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता गोष्ठी का शुभारंभ वार्डेन संध्या द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित करके किया।


इस दौरान आवासीय छात्रों को संबोधित करते हुए विद्यालय की वार्डन ने कहा कि कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि आज हर क्षेत्र में छात्राएं आगे जलकर अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। यौन उत्पीड़न के मामलों को कङाई से रोकना चाहिए अन्यथा पीड़िता सदैव कुंठा, अनजान डर और घबराए की शिकार हो जाती हैं। अक्सर हम सब इस तरह के मामलों को लोकलज्जा के कारण दबा देते हैं।

किसी न किसी रुप में पीड़िता पर ही प्रतिबंध लगा देते हैं। जिससे अपराध व अपराधी को बढ़ावा मिलता हैं। यदि छोटी व पहली गलती पर मजबूती से रोका जाये तो कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीडन मामलों में कमी आयेगी और लोग डरेगे।
इस दौरान शिक्षिका सरिता देवी, साधना तिवारी, लेखाकार दिनेश मौर्या, रेखा, समुंदरा, चिंता, कन्हैयालाल एवं अभिभावक, सुलामी, अनीता, जयप्रकाश, सुनीता, नारायण, फूलपत्ती सहित अन्य छात्राएं मौजूद रहे।