Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

इस पूर्व सीएम और मायावती के लिए चुनौती बनेंगे ओवैसी, इस दिन को मसूरी में दिखाएंगे दम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

गाजियाबाद। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मुस्लिम बहुल धौलाना विधानसभा सीट पर आल इंडिया मजलिस.ए.इत्तेहादुल.मुसलमीन ;एआइएमआइएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की नजर है। वह रविवार को दूसरी बार मसूरी आ रहे हैं। वर्तमान में बसपा से हाजी असलम यहां के विधायक हैं। इससे पहले यह सीट सपा के खाते में थी। हालांकि साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी धर्मेश चंद तोमर ने सपा और बसपा को कड़ी टक्कर दी थी और तोमर दूसरे नंबर और सपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहे थे। असलम को 88580 यानी 34.90 फीसदी और रमेश चंद तोमर 85004 यानी 33.49 फीसदी मत मिले थे। इस बार एआइएमआइएम से डासना नगर पंचायत के चेयरमैन हाजी आरिफ धौलाना से ओवैसी का झंडा लहराने में जुटे हैं। इससे सपा और बसपा में बेचैनी बढ़ गई है।

धौलाना के दलित और मुस्लिमों पर ओवैसी की नजर

धौलाना विधानसभा में 120 गांव एक नगर पंचायत डासना एक नगर पालिका पिलखुवा है। धौलाना विधानसभा क्षेत्र में मुस्लिम मतदाता डेढ़ लाख, ठाकुर 70 हजार और तीसरे नंबर पर दलित 50 हजार हैं। ओवैसी की नजर यहां के मुस्लिम और दलित मतदाताओं पर है। माना जा है इसी वजह से ओवैसी दूसरी बार मसूरी आ रहे हैं। 15 जुलाई को औवेसी मसूरी में पार्टी कार्यालय का शुभारंभ करने आए थे। उनकी एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या उनके समर्थक जुटे थे। ज्यादा भीड़ और अव्यवस्था होने के कारण ओवैसी ज्यादा समय तक नहीं रुके सके थे। उनकी एक झलक पानी के लिए समर्थकों ने कुर्सियां तोड़ दी थी। कार्यक्रम में समर्थकों की भीड़ देख न केवल ओवैसी ने खुशी जाहिर की थी बल्कि सपा और बसपा नेताओं के माथे पर भी चिंता की लकीर खिंच गई थी। सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं ने मसूरी में ओवैसी के आने का विरोध किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *