Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

जीआइसी में प्रयोगात्मक परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली, हंगामा……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड.प्रयागराज की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने के बाद छात्रों को दिए गए अंक सुधार के अवसर में शिक्षक अपनी जेब गर्म करने का मौका खोजने में लग गए हैं। अंक सुधार की प्रयोगात्मक परीक्षा के दौरान नगर के राजकीय इंटर कालेज में हंगामा हो गया। छात्रों ने प्रयोगात्मक परीक्षा लेने पहुंचे शिक्षकों पर परीक्षा में अंक बढ़ाने के नाम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया। रालोद छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने अवैध वसूली का विरोध करते हुए हंगामा किया।

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड.प्रयागराज की 2020.21 बोर्ड परीक्षाएं होने के बाद उनका परिणाम घोषित हो गया थाए लेकिन लाकडाउन की विपरीत परिस्थिति में घोषित हुए परीक्षा परिणामों को लेकर छात्रों को अंक सुधार के लिए शासन ने एक अवसर प्रदान किया। इसी कड़ी में गुरुवार से दो दिन के लिए सरकुलर रोड स्थित जीआइसी में 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू हुईए लेकिन पहले ही दिन परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया। प्रयोगात्मक परीक्षा देने पहुंचे छात्रों ने शिक्षकों पर अंक बढ़ाने के लिए 500 रुपये की डिमांड करने का आरोप लगाया। रालोद छात्रसभा के कार्यकर्ताओं ने सार्थक लाटियान के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में पहुंचकर शिक्षकों को मनमानी बंद करने की चेतावनी देते हुए हंगामा किया। छात्रों का आरोप है कि राजकीय इंटर कालेज के शिक्षकों को भी इसकी जानकारी दी गई। लेकिन उन्होंने अनसुना कर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *