Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली। इतने सितंबर से होगा खेलों का आगाज, 9 विकास खंडों में होगा ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। खिलाड़ियों में जोश भरने व खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि, जागरुकता, प्रतिष्पर्धा एवं मानसिक विकास के लिए युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास विभाग दल चंदौली के तत्वावधान में वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिलायोजना अंतर्गत विकास खंड स्तर पर खंड स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिसमें एथलेट कबड्डी, बालीबाल, कुश्ती, भारोत्तोलन, महिला एवं पुरुष वर्ग में 28 सितंबर से आयोजित किया जायेगा।

इसकी शुरुआत सर्व प्रथम ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आगाज नक्सल प्रभावित विकास खंड नौगढ़ से होगा। जो उच्च प्राथमिक विद्यालय रिठिया में आयोजित किया जायेगा। 30 सितंबर को धानापुर के धरांव इंटर कालेज, 1 अक्टूबर को सदर विकासखंड के महेन्द्र टेक्निकल इंटर कालेज, 3 अक्टूबर को शहाबगंज के किसान इंटर कालेज सैदूपुर, 6 अक्टूबर को नियामताबाद के बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल दुल्हीपुर, 8 अक्टूबर को चहनिया के मां खंडवारी इंटर कालेज, 10 अक्टूबर को बरहनी के खेल मैदान कंदवा, 12 अक्टूबर को खेल मैदान मवैया व समापन 18 अक्टूबर को सकलडीहा विकास खंड के जूनियर हाईस्कूल महेशुआ में होगा। प्रतियोगिता में सफल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमापपत्र प्रदान किए जायेंगे। ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में सुबह 9 बजे प्रतियोगिता के दिन उपस्थित होकर अपना पंजीकरण करके भाग ले सकते हैं। यह जानकारी जिला युवा कल्याण अधिकारी ने दिया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *