Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने यहां 400 बीघा का कराया, लगभग 80 लोग थे 23 वर्षो से……हो चुकी है गोलीबारी……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। इलिया थाना क्षेत्र के वरांव मदरा गांव में मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम प्रेम प्रकाश मीणा ने पहुंचकर खेत में पानी लग जाने से फसल नहीं होने की समस्या का निदान मौके पर खड़ा होकर कराया। गांव के लगभग 80 किसानों के 400 बीघा भूमि में 23 वर्षो से जलभराव के कारण खेती नहीं हो पार ही थी। खेती न होने के कारण इन गरीब किसानों को खाने के लिए अनाज का दिक्कत एक मुसीबत बनकर खड़ी थी। लेकिन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के इस नेक कार्य से किसानों को निजात मिल गया।

बतादें कि मंगलवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम ने वरांव मदरा गांव में पहुंचे। जहां गांव के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले एसडीएम से खेत में 23 वर्षो से जलभराव की समस्या से अवगत कराया था। जिसे मामले को एसडीएम ने संज्ञान में लेते हुए राजस्व विभाग व संबंधित थाने की पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। बतादें कि सन् 2007 में उक्त जलनिकासी के प्रयास मे वरांव और जिगिना के ग्रामीणों में आमने सामने से लाठी, डंडे साथ दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी भी हो चुकी है। वहीं एसडीएम ने मौके पर खडा होकर सिंचाई विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से जलनिकासी का संपूर्ण समाधान सुनिश्चित कराया। मौके पर खड़े रह कर 2 फुट चौड़ा 35 मीटर लंबा कुलावा भी लगवाया गया। जिससे बारिश के दिनों में पास की नहर में इकट्ठा हुआ पानी तत्काल निकल सके। किसान खेती बाड़ी सुचारू रूप से बिना किसी जलभराव की समस्या के कर सकें। इस दौरान अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, तहसीलदार चकिया एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *