Sunday, April 28, 2024
नई दिल्ली

जानिये. कैसे 30 अगस्त से हजारों वाहन चालकों को मिलेगी बड़ी राहत……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, रोहतक, गुरुग्राम समेत एनसीआर के दर्जनभर शहरों के हजारों वाहन चालकों को आगामी 30 अगस्त से बड़ी राहत मिलने जा रही है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस.वे के दूसरे चरण में बनाए जा रहे एशिया के सबसे बड़े चिपियाना आरओबी का निर्माण कार्य दिसंबर के अंत तक पूरा होगा। वहीं इससे पहले 30 अगस्त से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसके एक हिस्से को वाहनों के लिए खोलने की योजना बना ली है। पहले चरण में अगले दस दिन के भीतर यानी 30 अगस्त तक आरओबी की छह लेन की सड़क को खोलने की तैयारी की जा रही है। इससे पहले मेरठ से दिल्ली की ओर जाने वाले वाहनों को राहत मिलेगी। बता दें कि करीब तीन महीने के भीतर एक हिस्से का काम पूरा कर दिया गया है। सड़क बनकर तैयार हो गई है। आरओबी के दूसरे हिस्से का कार्य रेलवे द्वारा ब्लॉक दिए जाने के बाद शुरू होगा।

;रामानंद कुशवाहा, एसपी ट्रैफिक ने बताया कि सुबह और शाम लगता है जाम चिपियाना आरओबी का कार्य चलने से सड़क की चौड़ाई कम हो गई है। आरओबी की लोकेशन पर सड़क की चौड़ाई एक लेन रह जाती है। इससे सड़क पर वाहनों की गति धीमी हो जाती है और ट्रैफिक जाम लग जाता है। सुबह और शाम को अधिक जाम लगता है। चिपियाना आरओबी निर्माण स्थल पर ट्रैफिक संचालन के लिए पर्याप्त पुलिस 24 घंटे तैनात रहती है। जाम कम लगता है। वाहनों की गति जरूर धीमी हो जाती है। यहां बाटलनेक की स्थिति बन जाती है। पीछे से छह लेन की सड़क की चौड़ाई आरओबी पर आकर एक लेन में सिमट जाती है। छह लेन सड़क के खुलने से राहत होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *