Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

पत‍ि एक और पत्नियां दो, व‍िवाद से परेशान सास ने बेटे से मुलाकात पर लगा दी पाबंदी, दरवाजे पर देने लगी पहरा…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। दो पत्नियों की पति के लिए लड़ाई घर से थाने तक पहुंच गई। पत्नियों का कहना था कि सास पति से मिलने नहीं देती है। इसे लेकर थाने में हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने पति और सास को थाने बुला लिया। गांव के सम्मानित लोग भी आ गए। दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया।

1212
चकिया के बीजेपी विधायक शारदा प्रसाद द्वारा किए गये कार्यों से क्या आप संतुष्ट हैं!

एक पति और दो पत्नियों के बीच का यह विवाद रामपुर ज‍िले के अजीमनगर थाना क्षेत्र के खेड़ा टांडा गांव का है। गांव का एक व्यक्ति ड्राइवर है। उसकी शादी सात साल पहले गांव की ही लड़की से हुई थी। शादी के चार वर्ष बाद वह फिर एक युवती से कोर्ट मैरिज कर उसे अपने घर ले आया। करीब दो साल तक दोनों पत्नियां एक दूसरे के साथ मिल कर रहीं। पहली पत्नी से उसे पांच बच्चे हुए जबकि दूसरी पत्नी से भी एक बच्चा है। आरोप है कि कुछ समय से दोनों पत्नियों के बीच विवाद चल रहा है। इसे लेकर नौबत मारपीट तक आ गई। आए दिन मारपीट से तंग आकर सास ने अपने बेटे को दोनों पत्नियों से मिलने पर रोक लगा दी। सास खुद न‍िगरानी करने लगी क‍ि उसके बेटे से कोई भी बहू न म‍िलने पाए। दोनों बहुओं ने कोशिश भी लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाईं। इस पर दोनों भड़क गई और शिकायत लेकर थाने पहुंच गईं। थानाध्यक्ष से शिकायत करते हुए दोनों पत्नियों ने सास पर पति से न मिलने देने के आरोप लगाए। उनका कहना था कि सास हमारे कमरे के बाहर चारपाई डालकर सो जाती है और पति अलग कमरे में सोता है। मामले के निस्तारण के लिए पुलिस ने महिलाओं के पति और सास को भी बुला लिया। गांव के सम्मानित लोग भी आ गए। लोगों ने बीच में पड़कर दोनों पत्नियों का समझौता करा दिया। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया समझौते के बाद दोनों पत्नियां पति के साथ चली गईं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *