यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के नतीजे घोषित, परिणाम से असंतुष्ट छात्र इस तरह दे पाएंगे एग्जाम…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्र.छात्राएं रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
परिणाम से असंतुष्ट छात्र ये काम करें .
बता दें कि जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं होंगे। उन्हें कोरोना संक्रमण का संकट कम होने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। बोर्ड ने यह स्पष्ट किया है कि ऐसे छात्रों को रिजल्ट जारी होने के बाद अपने स्कूल के माध्यम से ऑप्शनल एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा। हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा के शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इस बार 12वीं की परीक्षाओं के तीनों स्ट्रीम ;साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है। इस बार टॉपर्स की सूची जारी नहीं की गई है।बता दें कि 10वीं, 12वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतज़ार लगभग 56 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स कर रहे थे।