Monday, April 29, 2024
बिहार

पूर्व सीएम के बेटे ने सावन में भगवान शिव का रूप धरते हैं, पीएम भी कर चुके भक्ति भाव की चर्चा….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

पटना। भगवान शिव का प्रिय महीना सावन रविवार से शुरू हो गया है। कोरोनावायरस संक्रमण रोकने की गाइडलाइन के तहत इस बार लगातार दूसरे साल भक्‍त शिवालयों में पूजा.अर्चना नहीं कर सकेंगे। बिहार के भागलपुर स्थित सुल्‍तानगंज से झारखंड स्थित भगवान भोलेनाथ की नगरी देवघर तक होने वाली कांवड़ यात्रा भी नहीं हो रही है। सावन में लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव के देवघर में भगवान शिव का रूप धारण करने को भी लोग नहीं देख पाएंगे। हां वे घर में पूजा के दौरान भगवान भोलेनाथ का वेश धारण कर लें तो और बात है। खास बात यह भी है कि तेज प्रताप यादव के भक्ति.भाव की चर्चा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर चुके हैं।

अलग.अलग रूपो को ले चर्चा में रहते आए हैं तेज प्रताप

विदित हो कि तेज प्रताप यादव समय.समय पर अलग.अलग रूप धारण कर चर्चा में रहते आए हैं। सावन के महीने में वे भगवान शिव का रूप धरते रहे हैं। कोरोना संक्रमण के पहले के साल 2019 के सावन की पहली सोमवारी पर तेज प्रताप यादव की भगवान शिव के वेश वाली तस्‍वीर वायरल हो गई थी। इसके पहले साल 2018 के सावन महीने में भी तेज प्रताप यादव का भगवान भोलेनाथ का रूप चर्चा में रहा था। अब नजरें इस साल के सावन की पहली सोमवारी पर टिकी है। हो सकता है कि तेज प्रताप घर में हीं शिव वेश में पूजा करें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *