Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के अपील पर आगे आया यह युवकों का दल…… जगा रहे हैं अलख, चौथे दिन भी किए

चकिया, चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया जय मां काली सेवा समिति सहदुल्लापुर के अध्यक्ष गुरुदेव चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और सदस्यों द्वारा मां काली के पोखरे व प्रांगण की साफ सफाई का अभियान युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।

 

वही समिति के अध्यक्ष ने बताया डाला छठ के पर्व के अवसर पर हर साल का सफाई का कार्य किया जाता है जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो सके वही कुछ दिनों पूर्व पोखरे की गंदगी देखकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा ने भी पोखरे का स्थलीय निरीक्षण किया था इस दौरान एसडीएम ने कहा था आगामी रविवार को प्रातः 7:00 बजे से नगर पंचायत चकिया एवं सम्मानित नागरिकों के सहयोग/ श्रमदान से पूरे परिसर की साफ-सफाई एवं मुख्य कुंड में जमी हुई कचरे एवं गंदगी को पूरी तरह से साफ करवाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा
समिति के पदाधिकारी शुभम मोदनवाल ने बताया समिति के सदस्यों ने एकजुट होकर पोखरे की साफ-सफाई कर समाज सेवा की एक मिसाल पेश की है और लोगों को जागरूक भी होना चाहिए श्रद्धालुओं से निवेदन है कि वे पोखरे में किसी भी प्रकार का कोई कूड़ा करकट आदि वस्तु ना फेंके।

इस दौरान वीरेंद्र चौहान, शुभम मोदनवाल ,अखिलेश चौहान अनिल यादव ,अजवन्त चौहान, रजत कुमार अजीत चौहान व अन्य समिति के कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *