Sunday, April 28, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा इतने को, लखनऊ विवि ने जारी किया संशोधित कार्यक्रम…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

लखनऊ। कोरोना वायरस संक्रमण की सेकेंड स्ट्रेन के कम होने के बाद से प्रदेश में बचाव के साथ ही गतिविधियां पटरी पर आ रही है। इसी क्रम में उच्च शिक्षण संस्थान में भी परीक्षाओं का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 का भी संशोधित कार्यक्रम जारी किया गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जुलाई को कराएगा। पहले यह परीक्षा 18 जुलाई को होनी थी।

कोरोना संक्रमण के कारण लखनऊ विश्वविद्यालय ने बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम बदलने के साथ ही शासन से परीक्षा की तिथि बदलने का अनुरोध किया था। अब शासन ने प्रस्ताव मंजूर कर नई तिथि जारी कर दी है। प्रदेश में 30 जुलाई को परीक्षा का आयोजन हर जिले में बने केंद्रों पर होगा।

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा की राज्य समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि प्रवेश परीक्षा प्रदेश के 75 जिलों में दो पालियों में होगी। इसके 44 नोडल केंद्र बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 4,31,904 अभ्यॢथयों के लिए 1089 परीक्षा केंद्र बने थे। इस वर्ष प्रदेश में परीक्षार्थियोंकी संख्या 5,91,305 है। आकंड़ा बीते वर्ष से अधिक होने के कारण 1500 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि पहले की तरह ही प्रवेश परीक्षा के लिए सिर्फ सरकारी और अनुदानित संस्थानों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। सभी केंद्रों को कोविड प्रोटोकॉल का भी सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *