चंदौली: जंगलों में घंटों जवानों ने चलाया सर्च अभियान ,, कोई भी संग्दिध व्यक्ति देखें तो……. दिलाया भरोसा……..सीओ ने कहा आगे भी चलेगा
चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
नक्सल प्रभावित तहसील नौगढ़ के थाना प्रभारी नौगढ़ व चौकी प्रभारी औरवाताड़ के नेतृत्व में पुलिस व पीएसी के जवानों ने नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत औरवा ताड़, नोनवट, सपहर पंडी के जंगल पहाड़ों एवं घाटियों और इससे सटा बिहार प्रांत से सीमा क्षेत्र में सघन कांबिंग करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
जवानों ने आस पास के गांव वालों को सतर्क व सजग रहते हुए सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जागरूक करते हुए जानकारी प्राप्त की गई। कहां कि अगर गांव
में कोई भी संग्दिध व्यक्ति दिखता है तो इसकी सूचना किसी भी वक्त दें। आप सभी का नाम गुप्त रखा जायेगा।
वहीं सीओ श्रुति गुप्ता ने कहा कि नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत यह अभियान चलाया गया। सघन कांबिंग करते हुए जवानों ने लोगों को जागरुक भी किया। आगे भी यह अभियान चलता रहेगा।
Related posts:
चकिया विधानसभा में *पूर्वांचल पोस्ट द्वारा किये गये सर्वे का* आया रिजल्ट, *काफी कम दिनों में जनता के...
यहां पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की हुई मौत, हार्ट अटैक से हुआ........ कई जिलों में पुलिस अलर्ट, डीए...
अब मनरेगा मजदूरों की नहीं लगेगी फर्जी हाजिरी, हुआ यह एप लांच....दिन में दो बार करना होगा......