Tuesday, April 30, 2024
नई दिल्ली

बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण नंबर जारी किए गए हैं, आप इन नंबरों को अपने फोन में सेव कर लें, इन नंबरों के जरिए आपको अपने फोन पर ही बैंकिग सुविधाएं मिल जाएंगी….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। अगर आपका भी बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए कुछ महत्वपूर्ण नंबर जारी किए गए हैं। आप इन नंबरों को अपने फोन में सेव कर लें। इन नंबरों के जरिए आपको अपने फोन पर ही बैंकिग सुविधाएं मिल जाएंगी। बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। बता दें बैंक के ये 24’7 उपलब्ध है।
आपको बता दें बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए कुछ जरूरी नंबर जारी किए गए हैं। जिनकी मदद से आप घर बैठे ही बैंकिग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं। आप इन नंबरों को अपने फोन में फटाफट सेव कर लें।

बैंक की ओर से जारी किए गए कुछ जरूरी नंबर.

1. अपने खाते की शेष राशि जानने के लिए . 8468001111
2. अपने खाते के पिछले 5 लेनदेन के लिए . 8468001122
3. टोल फ्री नंबर . 18002584455 , 18001024455
4. बैंक की व्हाट्सऐप सेवाओं के लिए . 8433888777

व्हाट्सऐप पर मिलने वाली सेवाएं.
शेष राशि पता करें
डेबिट कार्ड ब्लॉक करें
मिनि स्टेटमेंट
बैंकिग प्रोडक्ट के बारे में जानें
चेक बुक अनुरोध
ब्याज दर और सेवाएं
चेक स्थिति
अन्य सेवाएं

इस तरह करें व्हाट्सऐप बैंकिग का इस्तेमाल

आप अपने मोबाइल की कांटेक्ट लिस्ट में बैंक के व्हाट्सऐप कारोबार खाता संख्या 8433888777 को सेव करना है। आप चाहें तो इस काम को इस लिंक 918433888777 करके भी कर सकते हैं। इस बैंकिंग के जरिये ग्राहक खाते में शेष राशि की जांच, पिछले पांच लेनदेन के बारे में जान सकते हैंण् चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हैं। डेबिट कार्ड को ब्लॉक कर सकते हैं। ब्याज दर के बारे में जानकारी पा सकते हैं और नजदीकी शाखा का पता भी जान सकते हैं।

इसके अलावा हाल ही में बैंक ऑफ बड़ौदा ने ऐप लॉन्च किया है।लोगों को सेल्फ सर्विस मिल सके और चौबीसों घंटे बैंकिंग की सुविधा ली जा सके, इसे देखते हुए डिजिटल ब्रांच शुरू किया गया है। जो लोग टेक्निकल जानकारी रखते हैं। वे इस सेवा का और भी सही ढंग से इस्तेमाल कर सकेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *