Saturday, April 27, 2024
नई दिल्ली

इशान किशन ने खेली रिकॉर्ड तोड़ पारी, सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली। इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी ओडीआई मैच में शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। यह उनके करियर का पहला दोहरा शतक है। उन्होंने केवल 126 गेंद पर अपना दोहरा शतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 23 चौके और 9 छक्के लगाए। वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। गेल ने इससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था।

इशान किशन 131 गेंद पर 210 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें तस्कीन अहमद ने कप्तान लिटन दास के हाथों कैच करवाया। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 290 रन की साझेदारी की।

चौथे भारतीय बल्लेबाज बने इशान

वनडे क्रिकेट में 200 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो इशान किशन चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। जिन्होंने यह कारनामा किया है। किशन से पहले रोहित शर्मा, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर वनडे क्रिकेट में 200 रन की पारी खेल चुके हैं। रोहित शर्मा सर्वाधिक 3 बार यह कारनामा कर चुके हैं। हालांकि, पहली बार वनडे में 200 रन बनाने का श्रेय महान सचिन तेंदुलकर के नाम है। जिन्होंने ग्वालियर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *