चकिया के इस चर्चित सीट दिरेहूं से नौजवान युवक ने प्रधान पद पर मारी बाजी, कर रहे थे लोग इंतजार…..
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
चकिया, चंदौली। रविवार को नगर स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्त महाविद्यालय में वोटों की सुबह 8 बजे से काउंटिंग चल रही है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारी पुलिस फोर्स की तैनाती भी की गई है। वहीं विकास खंड से सटे दिरेहूं गांव की चर्चित सीट से सैयद इम्तियाज अहमद उर्फ ताजे ने 52 वोटों से राज नारायण उर्फ लालू को पराजित किया। यह गांव अतिसंवेदनशील होने के कारण अधिकारियों की विशेष निगाहे थी। वहीं बरौझी से अजय पटेल व कुदरा से मतता देवी भी अपना परचम लहराया। वहीं दिरेहूं गांव के पूर्व प्रधान दिवाकर मौर्या की पत्नी तीसरे स्थान पर रही।
Related posts:
दो भाइयों के साथ बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, सात फेरे लेने के बाद भी दुल्हन पति के साथ नहीं जा पाई ससु...
चंदौली में यहां हुआ मुठभेड़,, पुलिस टीम पर किए फायर.......पैर में लगी गोली, 4 बदमाश हुए गिरफ्तार, 40...
चकियाः जिले का पहला सीएनजी पंप चकिया क्षेत्र में खुला, चार पहिया के आवागमन में सी एन जी से होगी सुवि...