Friday, April 26, 2024
देश-विदेशनई दिल्ली

लोहे के कबाड़ से इस पिता और पुत्र की जोड़ी ने बनाई 14 फीट ऊंची पीएम मोदी की प्रतिमा…….75 हजार लगे हैं नट- बोल्ट,,12 सालों से 100 टन

नई दिल्ली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज
आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली कस्बे के कारीगरों ने लोहे के कबाड़ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 14 फीट की मूर्ति बनाई है। कारीगर पिता और पुत्र की जोड़ी कटुरी वेंकटेश्वर राव और रविचंद्र हैं जो तेनाली कस्बे में ‘सूर्या शिल्प शाला’ चलाते हैं। ये दोनों पिता-पुत्र नट और बोल्ट के माध्यम से लोहे की बेकार पड़ी सामग्री यानी कबाड़ से मुख्य रूप से मूर्तियां बनाने के लिए प्रसिद्ध हैं।

कटुरी वेंकटेश्वर राव ने कहा कि लोहे के कबाड़ से मूर्तियां बनाने में हमारी अंतरराष्ट्रीय पहचान है। हमने पिछले 12 सालों से लगभग 100 टन लोहे के स्क्रैप का उपयोग करके कलात्मक मूर्तियां बनाई हैं।

उन्होंने कहा कि हाल ही में हमने विश्व रिकॉर्ड के लिए 75,000 नट्स का उपयोग करके 10 फीट ऊंची महात्मा गांधी की मूर्ति तैयार की है। इसे देखकर बैंगलोर स्थित एक संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मूर्ति बनाने के लिए हमसे संपर्क किया था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *