Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

DM चंदौली ने कहा, जिले में लगाये जायेंगे 06 नए ऑक्सीजन प्लांट…….चकिया विधायक ने भी दिया सहमति,, केंद्रीय मंत्री ने दिया 2 प्लांट लगाने की

 

चन्दौली/ पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

जिलाधिकारी  संजीव सिंह ने बताया कि कोविड -19 महामारी के दृषिगत मरीजों को ऑक्सीजन की कोई कमी न रहे इसको देखते हुए जनपद के मा0 सांसद व विधायक निधि से ऑक्सीजन प्लांट लगाए जायेंगे। जनपद में ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु मा0 सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने 2, मा0 विधायक सैयदराजा श्री सुशील सिंह ने 2, मा0 विधायक चकिया श्री शारदा प्रसाद ने 01 व मा0 विधायक मुगलसराय श्रीमती साधना सिंह ने अपनी अपनी विधायक निधि से 01 ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिये धनराशि उपलब्ध कराने सहमति प्रदान की गई है

इस प्रकार जनपद में सांसद व विधायक निधि से 06 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाये जायेंगे। प्रत्येक ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 40 एल एम पी की होगी। मा0 सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय ने ऑक्सीजन प्लांट लगाने हेतु सांसद निधि से रु 40 लाख, सैयदराजा विधायक श्री सुशील ने 40 लाख, विधायक चकिया श्री शारदा प्रसाद ने 20 लाख व विधायक मुगलसराय ने 20 लाख की धनराशि स्वीकृति की सहमति दी है। मा0 सांसद ने जनपद में कोविड के मरीजों को ऑक्सीजन की आकस्मिकता को देखते हुए स्थानीय सांसद क्षेत्र विकास निधि से पूर्व में स्वीकृत विभिन्न परियोजनाओं जिनकी राशि निर्गत नहीं हुई है को स्थगित कर अवमुक्त करने की सहमति दी है।

उपरोक्त ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होने से जनपद में ऑक्सीजन की कमी को पूरी किया जा सकेगा व ऑक्सीजन के लिए अन्य जनपदों पर निर्भरता नही रहेगी। साथ ही आकस्मिक का स्थिति में ऑक्सीजन के ट्रांसपोरटेशन में समय नही नही लगेगी और समय रहते कोविड मरीजो को ऑक्सीजन देकर उनकी प्राण रक्षा हो सकेगी।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *