Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः महाराजा सुहेलदेव जी का सौर्य एवं पराक्रम वर्तमान पीढ़ी के लिए गौरवशाली उदाहरण-डीएम

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को डीएम व विधायक ने किया सम्मानित

चकिया, चंदौली। स्थानीय ब्लाक के परिसर में मंगलवार की सुबह 9 बजे से महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां पर डीएम संजीव सिंह व क्षेत्रीय विधायक शारदा प्रसाद ने शहीद स्मारक पार्क पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया। जहां पर महाराजा सुहेलदेव व मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। बहराईच जनपद में आयोजित महाराजा सुहेलदेव के भव्य स्मारक व चित्तौड़ा झील का विकास योजना व महाराज सुहेलदेव स्वाशासी राज्य चिकित्सा के लोकार्पण के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सूचना विभाग के एलईडी वैन से दिखाया गया। वहीं प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के संबोधन को भी सुनाया गया।
इस अवसर पर डीएम संजीव सिंह ने कहा कि भारत वर्ष के इतिहास में मध्यकाल की ग्यारहवीं शती में उत्तर प्रदेश के बहराइच में महाराजा सुहेलदेव एक प्रतापी राजा हुये थे। जिन्होंने विदेशी आक्रांताओं से भारतीय संस्कृति एवं विरासत की रक्षा की थी। महाराजा सुहेलदेव जी का शौर्य एवं पराक्रम वर्तमान पीढ़ी के लिए एक गौरवशाली उदाहरण है। विधायक शारदा प्रसाद ने कहा कि महाराजा सुहेलदेव ने देश की राजनीतिक व सांस्कृतिक सुरक्षा के साथ साथ जल संरक्षण। गोण्संरक्षण एवं जन कल्याण के अनेक कार्य कराये। जिससे आमजन को अत्यन्त लाभ हुआ। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा ऐसे देशभक्त को सम्मानित करने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास।
इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारणीय के सदस्य सुरेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, एसडीएम अजय मिश्रा, ब्लाक प्रमुख शिवेन्द्र प्रताप, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीति तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद राय, बेसिक शिक्षाधिकारी भोलेन्द्र प्रताप, उपनिदेशक कृषि राजीव भारती, जिला दिव्यांग अधिकारी राजबहादुर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, बीडीओ सरिता सिंह, अनिल पटेल, अरविंद पटेल, ग्राम प्रधान अमित कुमार, हस्मतुल्लाह, उपेन्द्र बहादुर सिंह, प्राधानाचार्य डा. नागेन्द्र प्रताप, एडीओ पंचायत सतेन्द्र श्रीवास्तव, एडीओ आईएसबी रामदरस सहित अन्य अधिकारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *