Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशसोनभद्र

राष्ट्रीय कला मंच दुद्धी नगर इकाई द्वारा पराक्रम दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रंगोली प्रतियोगिता में सैकड़ो छात्राओं ने लिया हिस्सा

दुद्धी ब्लाक के कादल ग्राम के अनुभव इंटरमीडिएट कॉलेज व बघाडु ग्राम के कल्पना इंटरमीडिएट कॉलेज में अभाविप आयाम राष्ट्रीय कला मंच दुद्धी की नगर इकाई ने पराक्रम दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ नेता जी सुभाष चंद्र बोस के चित्र के समक्ष भाऊ राव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी में हिंदी विभागाध्यक्ष श्रीमती आरजू देवीएराष्ट्रीय कला मंच के प्रदेश संयोजक नीरज अग्रहरि, विद्यालय प्रबंधक रामप्रवेश सिंह व नगर मंत्री नीरज गुप्ता ने द्वीप प्रज्ज्वलन व पुष्प अर्पण कर सामूहिक रूप से किया।उपस्थित विद्यार्थियों को श्रीमती आरजू ने सम्बोधित करते हुये नेता जी के जीवनी पर प्रकाश डाला स उन्होंने कहा की नेताजी ने अपने जीवन काल में देश की आजादी को लेकर संघर्ष किया और उन्होंने अपने संघर्ष के दौरान अंग्रेजों को घुटने टेकने के लिये मजबूर किया।आज़ादी के संघर्ष में उन्होंने आज़ाद हिन्द फौज का भी गठन किया। उन्होंने राष्ट्रीय कला मंच द्वारा कराए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो की सराहना करने के साथ साथ विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर इस प्रकार के आयोजनों में सम्मिलित होने को प्रोत्साहित किया। तत्पश्चात मुख्य निरीक्षक की भूमिका में श्रीमती आरजू ने समस्त छात्राओं के कलाकृतियों का निरीक्षण भी किया।इस अवसर पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष नीरज शर्माएनगर सह मंत्री अंकित मिश्र समेत विद्यालय के समस्त अधयापक गण उपस्थित रहें ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *