Sunday, April 28, 2024
Uncategorized

विधायक कंबल वितरण के दौरान भूले सारी विधि घंटों रहा यातायात बाधित कोरोना को भी किया दरकिनार…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

रिपोर्ट- आशु खरवार

बलिया। इन दिनाें माैसम ने अचानक करवट ली है। जिसके चलते ठण्ड व गलन बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। अमीर परिवार ठण्ड में पूरी व्यवस्थाओं से युक्त है ताे वहीं गरीब.मलीन परिवार व्यवस्थाओ से मुक्त हैं। तो एक तरफ बलिया जनपद के रसड़ा विधायक ने बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के 65 वें जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शुक्रवार काे कबंल लेकर गरीबों के बीच सड़क पर उतरे विधायक उमाशंकर सिंह ने अपने विधानसभा रसड़ा के स्थानीय कस्बा के प्यारे लाल चाैराहे पर शुक्रवार काे सुबह लगभग ग्यारह बजे कबंल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया जिसमें विधायक ने प्यारे लाल चाैराहे पर क्षेत्र के तमाम ठेला चालकाें, रिक्शा चालकाें व निराश्रित, असहाय लाेगाें में कबंल वितरण कर उन लाेगाें काे ठंड से राहत पहुंचाई। वहीं कंबल प्राप्त कर लाेगाें के चेहरे खिल उठे।

गाैरतलब हाे कि इन दिनाें देश में काेराेना महामारी चल रहा है। हालहि में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जितेन्द्र पाल की काेराेना से माैत हाे गई। काेराेना का प्रकाेप जारी है। ऐसे में विधि के पालक व रक्षक विधायक ही नगर के चाैराहे पर सैकड़ाें की संख्या का हुजूम लगाकर कंबल वितरण कर कहीं न कहीं ठण्ड काे भगाने के साथ.साथ काेराेना काे दावत दे रहे हैं। सैकड़ाें की भीड़ में न साेशल डिस्टेंसिंग थी और ना हीं कहीं मास्क दिखा। तो वही कंबल वितरण के दौरान कंबल की छीना झपटी भी करते नजर आए लोग कुछ लोगों को कंबल मिला लेकिन कुछ लोग निराश ही अपने घर को लौट गए। वहीं विधायक उमाशंकर सिंह के कबंल वितरण कार्यक्रम से नगर के सबसे व्यस्ततम चाैराहा प्यारे लाल चाैराहा पर यातायात घण्टाें बाधित रहा। रिक्शा चालकाें .ठेला चालकाें व महिलाओ से चाैराहा का एक हिस्सा जाम पड़ा था। बताते चलें कि विधायक के कंबल वितरण कार्यक्रम की वजह से हाईवे घण्टाें जाम रहा। यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित रहा। इस दाैरान वाहनाें की लम्बी.लम्बी कतारें लग गयीं। जिसके चलते वाहन रेंगते दिखाई दिये।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *