जनपद में पुलिस व गठित टीमों द्वारा होगा पेट्रोल पंपों पर निगरानी, हो जाए सावधान..….DM का कड़ा आदेश, नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान फिर हुआ शुरू, नहीं लगाने पर होगा कार्रवाई, कटेगा चालान – डीएम चंद्र प्रकाश गर्ग , होगा औचक चेकिंग
चंदौली।
सोमवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में ’’जिला सड़क सुरक्षा समिति’’ की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद में ’’नो हेल्मेट, नो फ्यूल’’ की रणनीति को प्रभावी ढंग से लागू करने के सम्बन्ध में चर्चा की। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में निर्देशित किया गया कि पेट्रोल पम्प संचालकों एवं सम्बन्धित अधिकारी को पेट्रोल पम्प पर कोई दो पहिया वाहन चालक द्वारा बिना हेल्मेट पहने पेट्रोल भराने हेतु जोर-जबरदस्ती किया जाता है तो उसकी फोटोग्राफ खिंचकर जनपद स्तर पर बने ग्रुप में डाला जाएगा जिसके सापेक्ष सम्बन्धित अधिकारी द्वारा उस व्यक्ति के विरूद्ध निर्धारित चालान कर उचित कार्यवाही करें।
उन्होंने ने बताया कि यदि ऐसे दो पहिया वाहन चालक जिन्होंने हेल्मेट नहीं पहना है उन्हें पम्प संचालक द्वारा पेट्रोल नहीं दिये जाए,तथा उनको हेलमेट पहने के फायदे बताते हुवे जागृत करे। उनको बताए कि हेल्मेट न पहनने के कारण घटित दुर्घटनाओं में मृतकों की संख्या काफी हद तक कमी लायी जा सकती है।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने तथा हेल्मेट न पहनने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में होनी वाली मृत्यु दर में कमी लाये जाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग द्वारा ’’नो हेल्मेट, नो फ्यूल’’ की रणनीति को जनपद में लागू किया गया है।जिसके अन्तर्गत जनपद के पेट्रोल पम्प संचालक द्वारा अपने पेट्रोल पम्प पर होर्डिंग लगाये गए हैं। चालक तथा सहयात्री ने हेल्मेट नहीं पहना हो।’’
’’नो हेल्मेट, नो फ्यूल’’ की समीक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं में मृतको की संख्या में कमी लाने के उद्देश्य से संबंधित समस्त अधिकारियों को जनपद में कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देश दिये। साथ ही पेट्रोल पम्प संचालकों को निर्देशित दिया गया कि किसी भी दशा में बिना हेल्मेट लगाये दो पाहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए।