मंगलवार को नगर पंचायत के चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने “आपका चेयरमैन आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत सभासदों के साथ मिलकर नगर के वार्ड नंबर सात और वार्ड नंबर दस का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान नगर वासियों ने पेयजल ,साफ सफाई और सड़क आदि समस्याओं से अवगत कराया जिसपर चेयरमैन ने सूची तैयार कर जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
चेयरमैन ने हर गली में द्वार द्वार पहुंच कर वहां के लोगों से संवाद किया समस्याओं को जाना कहा कि अब कॉलोनी के लोगों को भी शहर जैसी मूलभूत सुविधाएं मिलेंगी, देर कुछ जरूर लग सकती है क्योंकि विस्तारित क्षेत्र बहुत बड़ा है । अभी संसाधनों की कमी है फिर भी सीमित संसाधनों में अधिकतम जन समस्याओं का निराकरण किया जाएगा, साफ सफाई में नगर पंचायत का सहयोग करें। घर का कूड़ा करकट सड़क पर या नालियों में ना फेंके।
अध्यक्ष ने नगर वासियों से मिलकर नगर में कराए जा रहे हैं विकास कार्यों के संबंध में सुझाव व जनता की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास एवं लाभार्थियों से संपर्क एवं वार्डों की भौगोलिक स्थिति का आकलन किया और चौपाल के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां को जनता तक पहुंचाया ।
इस दौरान सभासद कमलेश यादव,सभासद उमेश चौहान, मीडिया प्रभारी शुभम मोदनवाल , संजय चौहान, संजय जायसवाल, मौजूद रहे