पैसे लेकर वोट देने वाले अगले जन्म में कुत्ते…’, BJP विधायक की विवादित टिप्पणी पर बवाल…….. आखिर जनता जाने जो लेकर…….मेरी भगवान से सीधी बातचीत है-विधायक
मध्यप्रदेश। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
इंदौर में बीजेपी विधायक ऊषा ठाकुर ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। भाजपा विधायक और मध्य प्रदेश की पूर्व मंत्री उषा ठाकुर ने पैसे, शराब और गिफ्ट के आधार पर वोट देने वालों की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि लोकतंत्र को बेचने वाले ऐसे लोग ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली के रूप में पुनर्जन्म लेंगे।
महू विधानसभा क्षेत्र के हसलपुर गांव में बुधवार को एक बैठक में की गई उनकी कथित टिप्पणी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्षी कांग्रेस ने विधायक की ‘रूढ़िवादी सोच के लिए आलोचना की।
‘इंसानों के लिए शर्म की बात है’
उषा ठाकुर ने लोगों से लोकतंत्र की रक्षा करने की अपील करते हुए कहा, ‘भाजपा सरकार की लाडली बहना योजना और किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाओं के जरिए हर लाभार्थी के खाते में हजारों रुपये आते हैं। इसके बाद भी अगर वोट 1,000-500 (रुपये) में बिकते हैं, तो यह इंसानों के लिए शर्म की बात है।’
मतदान की गोपनीयता का जिक्र करते हुए उषा ठाकुर ने कहा कि भगवान सब देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान करते समय अपनी ईमानदारी न खोएं। उन्होंने कहा, ‘जो लोग पैसा, साड़ी, गिलास और शराब लेकर तटस्थ हो गए हैं, वे अपनी डायरी में लिख लें कि अगले जन्म में वे ऊंट, भेड़, बकरी, कुत्ते और बिल्ली जरूर बनेंगे। जो लोग लोकतंत्र को बेचेंगे, वे यही बनेंगे।
मेरी भगवान से सीधी बातचीत है-ऊषा ठाकुर
उषा ठाकुर ने आगे कहा-यह लिख लें। मेरी भगवान से सीधी बातचीत है, यकीन मानिए।’ ठाकुर, जो पहले भी इस तरह के बयानों के लिए चर्चा में रहे हैं, ने कहा कि किसी को भी केवल भाजपा को ही वोट देना चाहिए, जो राष्ट्र, धर्म और संस्कृति की सेवा करती है। इन टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने पीटीआई से कहा कि वह ग्रामीण मतदाताओं के बीच जागरूकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र हमारा जीवन है। सरकार संविधान के प्रावधानों के…….
Related posts:
सीधी पेशाब कांड के आरोपी पर ट्वीट कर फंसी नेहा सिंह राठौर, लोक गायिका को नोटिस भेजने की तैयारी में ए...
मामी को पानी में पिलाया नशीला पदार्थ, न्यूड वीडियो बनाया, फिर दोस्त संग मिल भांजे ने किया गैंगरेप......
हिन्दू धर्म सेना का ऐलान! मुस्लिम लड़की से शादी करने पर मिलेगा 11 हजार का इनाम! विवाह का खर्चा उठाने...