Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौलीलोकसभा चुनाव 2024

चकिया- 18 को आया रिजल्ट, SRVS के 3 छात्रों ने लहराया अपना परचम, देंगे अब एडवांस की परीक्षा……. ख़ुशी की लहर, MD व AMD सहित अन्य ने दिया बधाई

चकिया, चंदौली।

राष्ट्रिय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित जेईई मेंस परीक्षा 2025 का परिणाम दिनांक बीते 18 को घोषित हुआ, जिसमें चकिया के सिकन्दरपुर स्थित एस0आर0वी0एस0 विद्यालय के कक्षा 12वीं के छात्र आर्यन मौर्य पुत्र- श्री संतोष कुमार, सत्य प्रकाश यादव पुत्र- श्री बलवंत यादव एवं छात्रा वैष्णवी पुत्री- श्री प्रेमनाथ जायसवाल का चयन जेईई मेंस परीक्षा में हुआ है। इस ख़ुशी के अवसर पर विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक छत्रबली सिंह, सहायक प्रबन्ध निदेशक श्याम जी सिंह, प्रधानाचार्य संजीव भूषण सिन्हा, सचिव आनन्द प्रताप सिंह व विद्यालय के समस्त कोआर्डिनेटर्स एवं अध्यापक/अध्यापिका द्वारा छात्र/छात्राओ व अभिभावको को बधाई देते हुए उनके उज्जव भविष्य की कामना की गई।

एएमडी ने कहा कि शिक्षण संस्थानजे आज गौरवान्वित हुआ है। हम और पूरा SRVS परिवार कामना करता कि 3 छात्रों जेईई एडवांस की परीक्षा में सफल हो। जिससे परिवार व स्कूल का नाम रोशन हो।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *