संतकबीरनगर: उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में एक पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दिया. पहले पति ने अपनी पत्नी के साथ कोर्ट से नोटरी बनायी और उसके बाद एक मंदिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी के साथ करा दी. दिलदार पति की चर्चा पूरे जिले में हो रही है. बताया जा रहा है कि महिला के दो बच्चे भी हैं. जिसको अब पहले पति ने अपने पास ही रखने की बात कही है।
साल 2017 में हुई थी शादी
दरअसल धनघटा थाना क्षेत्र के कटार जोत गांव के बबलू पुत्र कल्लू की शादी साल 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव निवासी तौली राम की बेटी राधिका के साथ हुई थी. दोनों पति-पत्नी खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे. शादी के आठ सालों के दौरान उनके दो बच्चे भी हुए. बड़ा बच्चा सात साल का आर्यन और छोटी बच्ची दो साल की बेटी शिवानी हैं. बबलू रोजी-रोटी कमाने के लिए अक्सर घर से बाहर रहता था।
पत्नी को प्रेमी के हवाले कर दिया
दोनों की जिंदगी में अहम पड़ाव तब आ गया जब बबलू के घर से बाहर रहने के दौरान उसकी पत्नी राधिका का गांव के ही एक युवक विकास पुत्र अच्छे लाल से प्रेम प्रसंग चलने लगा. इसकी जानकारी होने पर बबलू ने अपनी पत्नी को साथ लेकर धनघटा तहसील में पहुंचकर शपथ पत्र बनवाते हुए पत्नी को उसके प्रेमी के हाथों सौंप दिया. उसके बाद दोनों पक्ष धनघटा स्थित दानीनाथ शिव मंदिर पर पहुंचकर शादी किए।