Wednesday, May 14, 2025
उत्तर-प्रदेश

ट्रेन से जा रहे यूपी सरकार के मंत्री का फोन चोरी, पुलिस ने 4 टीमें बना तुरंत धर लिया चोर

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क ‌

एक रेल यात्रा के दौरान, उत्तर प्रदेश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार का मोबाइल चोरी (Yogi Minister Mobile Stolen) हो गया. राज्यमंत्री बरेली से लखनऊ जा रहे थे और A1 कोच में सफर कर रहे थे. रेलवे पुलिस को मोबाइल चोरी की जानकारी दी गई. इसके बाद आरोपी को ट्रेन में ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने उसको जेल भेज दिया है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी के पास से मंत्री के मोबाइल के अलावा दो और फोन भी बरामद हुए हैं. रिपोर्ट है कि चोरी की जानकारी मिलते ही RPF और GRP को अर्लट कर दिया गया. 4 टीमों को इस मामले की जांच में लगाया गया था. पुलिस ने शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच आरोपी को हिरासत में लिया.

आरोपी की पहचान नैनीताल के वनभुलपुरा क्षेत्र के गोजाजाली के रहने वाले साहिल के रूप में हुई है. शाहजहांपुर GRP थाने में ये मामला दर्ज हुआ है. मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया और फिर जेल भेज दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *