Wednesday, May 14, 2025
उत्तर-प्रदेशकानपुर

दर्दनाक हादसा – 3 युवकों की हुई मौत; कुत्ते को बचाने के चक्कर में……मचा कोहराम, सगाई से वापस…., चकनाचूर हुआ

लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

झांसी में मंगलवार की देर शाम झांसी-ललितपुर पहुंची पर सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से कार के घुसने से हुआ। कार सवार तीनों युवक ललितपुर से सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहे थे, जिस युवक की सगाई थी, हादसे में उसकी भी जान चली गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक में घुसी कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज भेज दिया। घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।

सगाई से घर लौटा था करन

चिरगांव के सिया गांव निवासी जगतराम के बेटे करण विश्वकर्मा (24) की मंगलवार को सगाई थी। वह परिवार के लोगों के साथ सगाई में अपने दोस्त प्रदुम्न सेन (25) निवासी चिरगांव व प्रदुम्न यादव (25) निवासी औपारा के साथ ललितपुर गया था।

बताया गया कि सगाई कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद परिवार के लोग अलग वाहन से निकले, जबकि करण अपने दोनों दोस्तों के साथ स्विफ्ट डिजायर (यूपी 16 एएन 6253) से ललितपुर से अपने घर के लिए निकला।

शाम लगभग 5 बजे कार जब झांसी-ललितपुर पहुंची पर बड़ौरा गांव के पास पहुंची, तभी कार के सामने एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार चला रहे करण का संतुलन बिगड़ गया और कार पहुंची स्थित एक पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक (यूपी 94 टी 1616) से जा भिड़ी।

टक्कर इतनी तेज थी कि कार पूरी तरह से ट्रक में घुसकर चकनाचूर हो गई। हादसा देख वहाँ लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज एसआई प्रदीप कुमार शर्मा, एसआई सुनील त्रिपाठी, एसआई गंभीर सिंह, एसआई सन्तोष कुमार, दीवान हरेन्द्र सिंह, आशीष यादव, कांस्टेबल अमित तिवारी व चालक विनय यादव मौके पर पहुंचे।

इधर, जानकारी मिलते ही प्रशिक्षु आईपीएस एसीपी/सीओ आलोक कुमार भाटी भी घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस ने ट्रक में फंसी कार को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

कार में बुरी तरह से फंसे तीनों लोगों को बाहर निकाला, लेकिन जब तक उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मेडिकल कॉलेज भेज दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *